दोस्तों हमारे साथ बहुत बार ऐसे होता है की हम महीने का जितना भी earn कर रहे होते है वो सब खर्च हो जाता है. दोस्तों मैं आपकी इस बात को समझ सकता हूँ क्योंकि आज के टाइम में इस तरीके से महंगाई बढ़ती जा रही है और साथ ही हमरे खर्चे भी, और ऐसे में कम पैसे से हमारा काम नहीं चल पाता क्योंकि हमारे डेली लाइफ में बहुत से छोटे छोटे खर्चे होते रहते है जैसे चिल्ड्रन की स्कूल फी या कॉलेज फी, खाने का सामान,colthes ख़रीदने के लिए पैसे, घर का रेंट, वाटर बिल के लिए, electicity बिल के लिए, या फिर ट्रैवलिंग एक्सेस, और भी बहुत सारे खर्चे है. बहुत बार हम सोचते है की इस month की एअर्निंग्स को नेक्स्ट month तक सेव करेंगे पर ज्यादातरऐसा नही होता और उसी महीने में हमारी सारी की सारी earnings खर्च हो जाती है.
दोस्तों अब ऐसी परिस्थिति में हमारे सामने बहुत कठिनाइ आती है की कहा से पैसे लिए, किससे मांगे क्योंकि आपको पता है की लाइफ में पैसो की कितनी इम्पोर्टेंस है. दोस्तों फिर आप सोचते हो की मैं अपने किसी दोस्त से पैसे उधार ले लेता हूँ और जब मेरे पास पैसे होंगे तो मैं उसे वापस कर दूंगा.
आप ये सब कुछ सोच कर अपने दोस्त के पास जाते हो पैसे मांगने. आप उससे अपनी सारी प्रॉब्लम बताते हो और बोलते हो की जब मेरे पास पैसे होंगे तो मैं तुम्हे वापिस कर दूंगा और आपको रिप्लाई क्या मिलता है की यार अभी तो मेरे पास इतने पैसे नहीं है जितने तुझे चाहिए अगर होते तो मैं पक्का दे देता. फिर आप उदास होकर घर वापिस आ जाते हो. आप सोचते हो की अब कुछ नहीं हो सकता. अब मुझे कहीं से भी पैसे नहीं मिल सकता. पर दोस्तों अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज मैं इस पोस्ट में आपके लिए ले के आया हूँ.
आज मैं इस पोस्ट में आपके लिए ले के आया हु ऑनलाइन लोन की पूरी इनफार्मेशन जिससे आपकी पूरी प्रॉब्लम हमेशा के लिए का समाधान हो जाने वाली है. आज मैं आपको जिस बैंक से लोन लेकर दिखने वाला हु उस बैंक का नाम है CANARA BANK.
दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जानोगे Canara Bank Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें, Canara Bank Personal Loan कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. Canara Bank Personal Loan kitne rs. tak milega, Canara Bank Personal Loan के लिए kon अप्लाई कर सकता है, Canara Bank Personal Loan ko vapis krne k liye kitne days ka time milega, Canara Bank Personal Loan lene k benifits kya kya hai, ये सब कुछ आज इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो तो चलिए जानते है.
Canara Bank Personal Loan kitne rupees tak milega?
दोस्तों आप आज के टाइम में किसी भी लोन कंपनी से या लोन app से लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक बात ध्यान में जरूरत रखनी चाहिए की हमें लोन की कितने पैसों तक का मिल रहा है. आपके साथ ऐसा न हो कि लोन क लिए अप्लाई कर दो और फिर आपको पता चले वो लोन अमाउंट आपके लिए कम पड़ रही है और आपको उससे ज्यादा. लोन जरूरत थी और फिर आप किसी दूसरी कंपनी से भी लोन क लिए अप्लाई करो.
दोस्तों अगर मैं बात करूं केनरा बैंक पर्सनल लोन (Canara Bank Personal Loan) की तो आप इसमें कम से कम 5,00000 और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000. तक का लोन ले सकते है और अपनी सारी नीड्स को पूरा कर सकते है.
Canara Bank Personal Loan pr kitne % ka interest lgta hai?
दोस्तों अगर आप किसी भी लोन एप्लीकेशन या कंपनी से लोन ले रहे हो तो आप एक बात सबसे पहले पता कर लेनी चाहिए ताकि आपको बाद में कोई प्रॉब्लम न हो और वो है की जिस कंपनी या app से आप लोन ले रहे हो वो आपके लोन अमाउंट पर कितने % इंटरेस्ट चार्ज कर रहे है, क्योंकि दोस्तों बोहोत बार ऐसा होता है की लोग जल्दी जल्दी में बिना इंटरेस्ट अमाउंट जाने जल्दी जल्दी में लोन ले लेते है. फिर बाद में जब लोन चुकाने की बारी आती है तो तब उन्हें पता चलता है उन्होंने कितनी बड़ी मिस्टेक कर दी है. दोस्तों अब मैं अगर बात करे Canara Bank Personal Loan की तो इसमें आपको मिनिमम 9.40% और मैक्सिमम 12% इंटरेस्ट अमाउंट per year पे करना होगा.
Canara Bank Personal Loan kitne time period k liye deta hai?
दोस्तों अगर आप किसी भी लोन कंपनी या लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे है तो आप सभी को एक पता होना चाहिए की आपको वो लोन मिल कितने दिनों के लिए रहा है. क्योंकि दोस्तों हम कोई भी लोन लेते है तो हमें इस बात की भी चिंता होती है की जो लोन हमने लिया है वो हमें कितने टाइम में वापिस करना है. कही न कही टाइम बहुत इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि अगर आपके पास लोन चुकाने के लिए एनफ टाइम नही तो हो सकता है आप लोन न चुका पाओ. दोस्तों अब अगर में बात Canara Bank Personal Loan की तो इसमें आपको मिनिमम 6 months और मैक्सिमम 84 months का टाइम मिलता है लोन चुकाने लिए.
Canara Bank Personal Loan lene k benifits kya kya hai?
1.केनरा बैंक पर्सनल लोन से 10 लाख तक का लोन मिल जाता है जिससे आप अपनी सभी नीड्स पूरी कर सकते हो.
2.केनरा बैंक पर्सनल लोन में आपको लोन अमाउंट वापिस करने क लिए 84 months तक का टाइम मिलता है.
3.केनरा बैंक पर्सनल लोन 100% ऑनलाइन है, इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही.
4. केनरा बैंक पर्सनल लोन में आपको बहुत कम इंटरेस्ट पय करना पड़ता है.
5. Canara Bank Personal Loan को आप कही भी और कभी भी ले सकते हो.
Canara Bank Personal Loan kon kon le skta hai?
1.आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
2.आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए.
3.आपके पास कमाई का कोई न कोई माध्यम होना चाहिए.
Canara Bank Personal Loan k liye kon konse documents chahiye honge?
1.पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड.
2.पता प्रमाण: राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, संपत्ति खरीद समझौता, आधार कार्ड, पैन कार्ड.
3.आय प्रमाण: बैंक खाता विवरण, वेतन पर्ची, फॉर्म 16, आईटीआर.
Canara Bank Personal Loan kaise lein?
1.सबसे पहले आपको केनरा बैंक की वेबसाइट पे लॉगिन करना है.
2.इसके बाद आपको लोन वाले बैनर पर क्लिक करना है.
3.इसके बाद आपको पर्सनल लोन का विकल्प चुनना है.
4.अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर करना है.
5.इसके बाद आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी इसमे डालनी है. इसके बाद आपको अपने काम की साड़ी की जानकारी इसमे डालनी है.
6.इसके बाद आपको अपने दस्तावेज इसमे अपलोड करना है.
7.इसके बाद आपका आवेदन review के लिए चला जाएगा.
8.इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास कॉल आएगी.
9.इसके बाद आपको लोन राशि आपके बैंक खाते में मिल जाएगी.
दोस्तों आज अपने हमारी पोस्ट में जाना की केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे apply करें, केनरा बैंक पर्सनल लोन कोनसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, केनरा बैंक पर्सनल लोन कितने रुपये तक मिलेगा, केनरा बैंक पर्सनल लोन को वापिस के लिए कितने दिन का टाइम मिलेगा, केनरा बैंक पर्सनल लोन लेने के लाभ क्या है, ये सब कुछ आज जारी है पोस्ट के माध्यम से अपने जाना दोस्तो अगर आपका कोई भी शक है तो आप हमें कमेंट करें तो कुछ करें. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करें करके जरूर बतायें या इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अपने कीमती समय में से थोड़ा समय निकलकर अपने जारी करने के बाद को पढ़ा उसके लिए बहुत धन्यवाद.

0 Comments