नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, हमारे नए आर्टिकल में यहां हम आपको बताएंगे कैसे आप SBI Mudra Loan ले सकते हो. दोस्तों आप जानते ही हो कि एसबीआई एक सरकारी बैंक है, जिसकी मदद से आप अपना लोन ले सकते हो. SBI Mudra Loan योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई है. इसमें आपको हम सारा कुछ डिटेल में बताएंगे कि किस तरह आप SBI Mudra Loan को ले सकते हैं, कितना मिल सकता है. आपको SBI Mudra Loan लेने के लिए आपको कौन-कौन से कागजों की जरूरत है. SBI Mudra Loan में आपको कितने पर्सेंट तक का ब्याज लगेगा. SBI Mudra Loan आपको कितने समय तक मिल सकता है. यह सारी जानकारी आपको इस पूरे आर्टिकल में मिलेगी.

How To Get A Loan To Start A Business From The Government In India (SBI Mudra Loan)

SBI Mudra Loan  किस लिए मिलता है?

दोस्तों आपको बता दें कि SBI Mudra Loan पर चार्जिंग फीस और आसान पेमेंट ऑप्शन के साथ आता है. आप इस लोन का इस्तेमाल अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए. नई मशीनें खरीदने के लिए अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. 

SBI Mudra loan के प्रकार

दोस्तों एसबीआई लोन को इसकी कैपेसिटी के हिसाब से तीन प्रकारों में बांटा गया है. इसमें सबसे पहला लोन है.

1.शिशु लोन यह लोन माइक्रो इकाइयों या छोटे व्यापारी के लिए है.  जो ₹50000 तक का लोन लेना चाहता है. अपने व्यापार की इसमें आपकी प्रोसेसिंग फी ₹0 है.

2.दूसरा लोन है किशोर Loan, किशोर लोन एसबीआई मुद्रा लोन में

उन व्यापारियों को दिया जाता है. ठीक-ठाक काम कर रहा है और उनका और भी अच्छा है. किशोर लोन में आप 50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन हासिल कर पाओगे. यहां पर आपको .0.5% प्रोसेसिंग फीस लगती है.

3. तीसरे तरह का Loan है. तरुण लोन जो आपको 500000 से 1000000 रुपए के बीच में मिल सकता है. यह उन व्यापारियों को दिया जाता है या बिजनेसमैन को दिया जाता है. जो अपने बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हैं और कुछ मशीनरी खरीदना चाहते हैं. इसमें भी आपको .50 %  प्रोसेसिंग फी लगेगी.

SBI मुद्रा लोन (Mudra Loan) की अवधि

SBI Mudra loan की अवधि की बात की जाए यानी कि यह आपको कितने समय तक पैसे देता है. आपको बता दें कि इसका जो टाइम है यह 3 से 5 वर्षों के लिए होता है. बैंक अपने हिसाब से 6 महीना की मोहलत को बढ़ा सकता है, लोन पूरा वापस देने के लिए.

SBI e-Mudra लोन के लिए योग्यता शर्तें

एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए आपकी क्या योग्यता है या क्या शर्ते हैं. जिन पर आपको एसबीआई मुद्रा लोन मिल सकता है.

1.इसमें सबसे पहले नंबर की है कि आपको एक माइक्रो entrepreneur होना चाहिए. 

2. कम से कम 6 महीने के लिए आपका अकाउंट चालू होना चाहिए.

3. मैक्सिमम आपको 500000 लाख का लोन मिल जाएगा.

4. अगर आपको अभी लोन चाहिए जाने के तत्काल लोन चाहिए. 

5. इसमें आपको कम से कम 50000 का लोन मिल सकता है.

SBI e-Mudra लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

दोस्तों जानते हैं कि एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत है.  

1. इसमें सबसे पहले आपके पास बचत या करंट अकाउंट होना चाहिए.

2. उसके बाद आपके पास अपने बिजनेस के सारे कागजात होने चाहिए. 

3. बिज़नेस का नाम शुरू करने की तारीख और पता आपका यूटीआई आधार नंबर बैंक अकाउंट के साथ अपडेट होना चाहिए.

4. इसके साथ ही आपको अपनी कैटेगरी बतानी होगी यानी कि आप जनरल कैटेगरी के हैं, ओबीसी के हैं, एसटी के हैं या अल्पसंख्यक है. 

5. इसके साथ ही आपको जीएसटी, उद्योग आधार की जरूरत होगी. आपको अपने बिजनेस का जेस्टेशन सर्टिफिकेट भी देना होगा.

SBI e-Mudra के लिए आवेदन करें

दोस्तों अब आपको बता देते हैं कि आप किस तरह एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

1. इसके लिए आपको दिए हुए इस लिंक - https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra  पर जाना है.

2. यहां पर क्लिक करने के बाद आपको Proceedका ऑप्शन मिलेगा, आपको वह प्रोसेस करना है. 

3. वहां पर उसके बाद आपको UAIDI  के माध्यम से E-KYC के लिए आवेदन करना है. क्योंकि E-KYC और असाइनमेंट और लोन प्रोसेसिंगके लिए ओटीपी वेरीफिकेशन की जरूरत होती है. 

4. एक बार आपको यह सारे काम कर लेने के बाद एक एसएमएस मिलेगा जो e-mudra पोर्टल को फिर से आगे चलाने में काम आएगा. 

5. लोन की यह प्रक्रिया आपको 30 दिन के अंदर पूरी करनी होती है.

दोस्तों आपने आज SBI Mudra Loan की जानकारी मिली है. हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह के लोन ऑफर की जानकारी दी जाती है. आप देख सकते हैं.