केनरा बैंक लोन -

Money Laundering Jet Airway


मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को केनरा बैंक (Canara Bank) में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जेट एयरवेज (Jet Airway ) के संस्थापक नरेश गोयल (Goyal ) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ED की  पूछताछ -

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लंबे सत्र के बाद 1 सितंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोयल को गिरफ्तार किया.

74 वर्षीय व्यवसायी को गुरुवार को उनकी ईडी रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया.

गोयल ने अपने पारिवारिक चिकित्सक और निजी विशेषज्ञ डॉक्टर को प्रतिदिन उनसे मिलने की अनुमति देने के लिए याचिका दायर की। अदालत ने आर्थर रोड जेल के जेल अधीक्षक और उसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जवाब मांगा.

गोयल ने प्रतिदिन एक घंटे के लिए परिवार और वकीलों से मिलने, विशेष घरेलू भोजन और बिस्तर सहित कई आवेदन दायर किए। कोर्ट ने अनुरोधों पर जेल से जवाब तलब किया.